Bihar: अररिया के फारबिसगंज में अब हुआ पुल ध्वस्त। बताया जाता है की परमान नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण ये घटना घटी।
फारबिसगंज प्रखंड के अमहारा पंचायत के वार्ड संख्या-13 स्थित लक्ष्मीनिया धार पर बना 4 स्पैन का पुल बह गया। वही, नेपाल में लगातार हो रही बारिश से परमान-सुरसुर समेत अन्य नदी उफान पर है। जिसके कारण नदी का पानी निचले इलाकों में भी घुस गया है। निचले इलाकों में पानी का बहाव तेजी से खेतों की ओर बह रहा है। वही, इसी के कारण बिहार के अररिया में आज एक और पुल बह गया।
West Bengal Politics: कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता बनर्जी को फटकार, जाने राज्यपाल से कैसे जुड़ा है मामला?
गोपालपुर से अमहारा सहित पूर्वी इलाके को जोड़ने का करता था काम
यह पुल फारबिसगंज प्रखंड के मझुआ पंचायत के गोपालपुर से अमहारा सहित पूर्वी इलाके को जोड़ने का काम करता था। वही, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण वर्ष 2017 में ग्रामीण कार्य विकास विभाग की और से किया गया था। पुल के बह जाने के कारण फारबिसगंज के पूर्वी इलाकों के 12 से गांव का आवागमन भी अब प्रभावित हो गया है। वही, यह पुल के बहने के कारण अब लोगों को काफी समस्या होगी और लंबी दूरी तय कर आना जाना पड़ेगा।