Bihar: पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात करीब 10 बजे अपराधियों ने भाजपा नेता और डेयरी बूथ संचालक 50 वर्षीय शाह की गोली मारकर हत्या कर दी।

191

Bihar: पटना (Patna) में 13 अगस्त (मंगलवार) रात भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (बीजेपी) नेता (BJP leader) की गोली मारकर हत्या (shot dead) कर दी गई। मृतक की पहचान बीजेपी बजरंगपुरी मंडल (BJP Bajrangpuri Mandal) के पूर्व महामंत्री (former general secretary) अजय शाह (Ajay Shah) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात करीब 10 बजे अपराधियों ने भाजपा नेता और डेयरी बूथ संचालक 50 वर्षीय शाह की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- Highway construction की अटकी परियोजनाओं को लेकर नितिन गडकरी ने अधिकारियों को दिया यह आदेश

अपराधी मौके से फरार
हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरत आरएस ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- Astronomical event: 14 अगस्त की रात आकाश में घटेगी अद्भुत खगोलीय घटना, स्‍वतंत्रता दिवस की सुबह तक देख सकेंगे

सीसीटीवी की जांच
परिजनों का बयान लिया जा रहा है। बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो बदमाश शाह के बूथ पर पहुंचे और कहासुनी के बाद उन्होंने पिस्तौल से उन पर गोली चला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले और घायल शाह को इलाज के लिए निजी अस्पताल और फिर एनएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.