Bihar Hooch Tragedy: सिवान और सारण में जहरीली शराब पीने से अब तक 47 की मौत, जांच जारी

इस मामले में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हम लोगों को जो घटनास्थल से शराब मिली थी, उसका लैब टेस्ट करवाया गया।

127

Bihar Hooch Tragedy: बिहार (Bihar) में सारण-सिवान जिले (Saran-Siwan district) में अब तक जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से 47 लोगों की मौत (47 people died) हो चुकी है। सिवान में 32 (32 in Siwan), सारण में 13 (13 in Saran) और गोपालगंज में दो (two in Gopalganj) की मौत हुई है। अवैध शराब व्यापार (Illegal liquor trade) से जुड़े 450 लोगों को हिरासत (450 people detained) में लिया गया है।

इस मामले में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हम लोगों को जो घटनास्थल से शराब मिली थी, उसका लैब टेस्ट करवाया गया। उसमें 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी घातक होती है। शराब के जहरीले होने का मुख्य कारण इसमें मिथाइल अल्कोहल का पाया जाना होता है।

यह भी पढ़ें- Airline Hoax Threats: विमानों को मिल रही फर्जी धमकियों की वजह से एयरलाइंस को कितना नुकसान? जानने के लिए पढ़ें ये खबर

80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल
डीएम ने कहा कि स्प्रिट कहां से आया है, इसकी जानकारी हमलोग प्राप्त कर रहे हैं। मौका-ए-वारदात से हमने एक पॉलिथीन और एक बोतल बरामद किया था। बोतल के ड्राप लेट्स को लेकर हमने एक्साइज विभाग भेजा था। उसका प्रतिवेदन हमें मिला है। जांच में पाया गया कि उसमें 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल है। एक और हानिकारक तत्व पाया गया है।

यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी के नाम पर क्या चल रहा है, चलिए जानते है पूरी घटनाक्रम-

24 घंटे में हमने 250 छापेमारी
सारण एसप कुमार आशीष ने बताया कि पिछले 24 घंटे में हमने 250 छापेमारी की है। करीब साढ़े सोलह सौ लीटर शराब पूरे जिले से बरामद हुई है। इसके अलावा साढ़े तेरह हजार से ऊपर एक तरह का घोल बरामद करके विनष्ट किया गया है। साथ ही 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारा अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें- Supreme Court: पर्सनल लॉ के ऊपर बाल विवाह अधिनियम! सुप्रीम कोर्ट ने मामले में की बड़ी टिप्पणी

क्या होता है मिथाइल अल्कोहल
रसायन मामले के जानकारों के अनुसार, शराब इथाइल अल्कोहल से बनती है। यह जहरीली नहीं होता है। इसे इथनॉल भी कहा जाता है जबकि मिथाइल बहुत ही घातक होता है। ये इथाइल जैसा होता है लेकिन गुण बिल्कुल उलटा होता है। मिथनॉल जहरीला होता है और जब शरीर में जाता है तो कोशिकाओं को मार डालता है। ये शरीर में जहां से गुजरता है, वहां की कोशिशाओं को मार देता है। इससे शरीर सुन पड़ जाता है और आंखों की रोशनी भी चली जाती है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.