Bihar: बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakshisarai) जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के जुलोना गांव के पास नेशनल हाईवे 30 (National Highway 30) पर भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हुआ है। एक ऑटोरिक्शा और ट्रक की आमने-सामने टक्कर इतनी भयवाह हुई कि ऑटोरिक्शा पलट गया।ऑटोरिक्शा (auto rickshaw) में कुल 14 यात्री सवार थे, जिसके 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि शेष गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
घायलों की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए पीएमसीएच पटना (PMCH Patna) रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी तेतरिहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी अनिल मिस्री ने बताया कि उनके बहनोई मनोज कुमार, जो ऑटोरिक्शा चला रहे थे, को एक चालक ने कुछ यात्रियों को लेने के लिए सूचित किया था।
आठ की घटनास्थल पर ही मौत
हलसी से लखीसराय जाने के क्रम में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के जुलोना के पास ट्रक और सीएनजी ऑटोरिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में चौदह लोग घायल हो गए, जिनमें से आठ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी छह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Lucknow: राजनाथ सिंह ने की पीएम मोदी की सराहना, इंडी गठबंधन को लेकर कही ये बात
घायलों पीएमसीएच पटना रेफर
हादसे में घायलों को गंभीर हालत के कारण पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है और हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस उपाधीक्षक इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि घटना जुलोना गांव के पास हुई। सभी यात्री हलसी से लक्षीसराय जा रहे थे। हालांकि, सभी यात्रियों के हलसी से लक्षीसराय आने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।