Bihar: केंद्रीय मंत्री के दो भांजों के बीच गोलीबारी में एक की मौत, दूसरा घायल

घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

115

Bihar: बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में 20 मार्च (गुरुवार) को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai)  के दो भांजों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत (one person died) हो गई और एक अन्य घायल (injured) हो गया। नवगछिया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर में हुई गोलीबारी में पहले भतीजे की मौत हो गई।

वहीं दूसरा भतीजा घायल है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका भागलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Disha Salian: दिशा सालियान मामले में नितेश राणे का हल्लाबोल, जानें आदित्य ठाकरे को लेकर की यह मांग

मृतक का पोस्टमार्टम
घटना के बारे में जानकारी देते हुए नौगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया, “हमें सूचना मिली कि जगतपुर गांव में आज सुबह करीब 7.30 बजे दो भाइयों ने एक दूसरे को गोली मार दी। घटना में एक भाई घायल हो गया और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पानी के नल को लेकर झगड़ा हुआ था, जो इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक दूसरे पर गोली चला दी। दोनों व्यक्तियों की पहचान विश्वजीत और जयजीत के रूप में हुई है। त्वरित कार्रवाई की गई है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हमें जानकारी मिली है (कि दोनों व्यक्ति एक केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं)।”

यह भी पढ़ें- BCCI: कोहली के बयान के बाद परिवार के यात्रा प्रतिबंध पर BCCI का आया जवाब, जानें क्या कहा

तत्काल भागलपुर अस्पताल में भर्ती
हिंसक घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगतपुर निवासी जगजीत यादव और विकल यादव के बीच विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने बंदूक छीनकर दूसरे भाई पर गोली चला दी। घायल दोनों भाइयों को तत्काल भागलपुर अस्पताल लाया गया, जहां विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जयजीत की हालत डॉक्टरों ने गंभीर बताई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें- BCCI: कोहली के बयान के बाद परिवार के यात्रा प्रतिबंध पर BCCI का आया जवाब, जानें क्या कहा

दोनों भाइयों के बीच विवाद
परवत्ता थाना प्रभारी शंभू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर गोली चला दी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है। दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में उसे बचाने आई उसकी मां के हाथ में भी गोली लग गई। मां का इलाज भी डॉ एके यादव के यहां चल रहा है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.