बिहार में बिजली मुद्दे पर प्रदर्शन के बीच पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत और तीन लोगों के गंभीर घायल होने की घटना प्रकाश में आई है। घटना कटिहार जिले की है, जहां बारसोई एसडीओ आफिस के पास बिजली की मांग को लेकर भीड़ एकत्र हुई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कुछ कहा सुनी हो गयी।
जानकारी के अनुसार पुलिस और प्रदर्शनकारियों की कहा सुनी के बाद कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे कुछ लोगों को पुलिस की गोली लग गई और एक युवक की मौत हो गयी। साथ ही दो-तीन अन्य लोगों के भी पुलिस की गोली से गंभीर होने की बात कही जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आस पास के थानों से भी पुलिस बल को भी बुला लिया गया है। पुलिस कार्रवाई के बाद भगदड़ में भी कई लोगों के घायल की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें – दुनिया में अव्वल है भारतीय मौसम पूर्वानुमान प्रणाली
Join Our WhatsApp Community