Bihar: लालू यादव की पार्टी के बाहुबली विधायक के 11 ठिकानों पर छापेमारी, जानिये क्या है प्रकरण

बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर 11 अप्रैल को पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एकसाथ छापेमारी की।

93

Bihar: बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर 11 अप्रैल को पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एकसाथ छापेमारी की। छापेमारी जारी है और इसमें 1000 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

रीतलाल के दानापुर स्थित आवास पर पुलिस और एसटीएफ की टीम की छापेमारी जारी है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। दानापुर एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 11 जगहों पर यह छापेमारी चल रही है।

शिकायत के आधार पर छापेमारी
सिटी एसपी ईस्ट एसआर सरथ ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डरों की शिकायत पर राजद विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की गई। इस संबंध में खगौल थाना में मामला दर्ज किया गया है। किसी भी समय विधायक की गिरफ्तारी की जा सकती है।

राजद विधायक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा कर पुलिस प्रशासन पर मनमानी और उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।

सत्यनारायण सिन्हा हत्या मामले से कनेक्शन
उल्लेखनीय है कि पटना हाई कोर्ट ने दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या मामले में दानापुर विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य के खिलाफ इस साल फरवरी में नोटिस जारी किया था। मामला 30 अप्रैल 2003 का है, जब पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा ‘तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ रैली का आयोजन किया गया था। इसी दिन खगौल के जमालुद्दीन चक के पास सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Waqf Act 2025: संसद में हार सड़क पर तकरार! मुस्लिम जेएसी ने की 26 अप्रैल को तेलंगाना में प्रदर्शन की घोषणा

बीते साल दिसंबर में राजद विधायक रीतलाल के भाई और भांजे को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खगौल थाने की पुलिस ने दोनों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.