बिहार के जनता दल (राजद) बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें अब और ज्यादा बढ़ने वाली हैं। यह खबर सामने आई थी कि अनंत सिंह समेत कई अन्य कैदियों को बेऊर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा। इन कैदियों को 14 अप्रैल के दिन ही भागलपुर जेल शिफ्ट किया जाना था लेकिन जेल में सुरक्षा की समस्या होने के कारण फिलहाल शिफ्टिंग का काम पूरा नहीं हो पाया। अब 15 अप्रैल को कई कैदियों को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अनंत सिंह को बेऊर से भागलपुर शिफ्ट किया जाता है या नहीं।
यह है प्रक्रिया
अनंत सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट की तैयारी पटना पुलिस पहले ही कर चुकी थी। प्रोडक्शन वारंट के लिए 14 अप्रैल को न्यायालय में आवेदन भी दिया गया था। न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद अनंत सिंह को फिजिकली कोर्ट में पेश होना होगा। इसके बाद उनके पास से जो मोबाइल और सिम बरामद किया गया था, इस मामले में पुलिस आरोपी बनाएगी।
यह है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों बेऊर जेल में छापेमारी के दौरान अनंत सिंह के वार्ड से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया था। पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की तो 10 मोबाइल नंबर ऐसे मिले, जिन पर लगातार बातचीत होती रही। पुलिस ने सबसे पहले उस शख्स का नाम पता खोज निकाला, जिसके नाम पर सिम कार्ड लिया गया था।