Bihar: पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल (रविवार) को बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक (high speed container truck) ने वैन में यात्रा कर रहे दो पुलिसकर्मियों की जान (Death of two policemen) चली गई और एक दर्जन से अधिक अन्य घायल (More than a dozen others injured) हो गए। यह घटना बरहिमा बाजार के पास दोपहर के समय हुई जब पुलिस टीम लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अपनी ड्यूटी के लिए सुपौल जा रही थी।
पुलिस का बयान
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “चुनाव ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को ले जा रही वैन बरहिमा बाजार के पास रुकी थी, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी। दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को गंभीरचोटें आईं।”
#WATCH | Gopalganj, Bihar: Two jawans died and 10-15 were injured in a massive collision between a bus of security personnel on election duty and a container.
Gopalganj SP Swarn Prabhat says, “They were on election duty. They had stopped at a Dhaba at the side of the highway to… pic.twitter.com/szRh43Tahw
— ANI (@ANI) April 28, 2024
यह भी पढ़ें- Arvinder Singh Lovely: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली ने छोड़ा अध्यक्ष पद
घायलों का इलाज जारी
सभी घायल व्यक्तियों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुर्घटना में शामिल कंटेनर को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 75 घंटे के अंदर बृजभूषण शरण सिंह की उम्मीदवारी पर फैसला लेगी भाजपा
बिहार पुलिस के दो सिपाहियों की हत्या
मृतकों की पहचान पुनिया निवासी अशोक कुमार उराँव और बेतिया निवासी पवन महतो के रूप में की गई है, दोनों बिहार पुलिस के कांस्टेबल थे। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा, “कंटेनर ट्रक का चालक मौके से भाग गया। आगे की जांच जारी है।”
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community