Bihar: कटिहार के नाव हादसे में तीन लोगों की मौत, 11 लापता

दक्षिणी करीमुल्लापुर के मुखिया जेपी यादव ने मीडिया को बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे मेघु टोला गोला घाट से एक ड़ेंगी नाव सकड़ी (झारखंड) के लिए खुली।

50

Bihar: बिहार (Bihar) में कटिहार जिले (Katihar district) के अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत (South Karimullapur Panchayat) के गोला घाट पर19 जनवरी (रविवार) सुबह दर्दनाक नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें 35 व 40 वर्ष के दो युवक और एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत (three people died) हो गई। इस हादसे में 11 लोग लापता (11 people missing) है।

दक्षिणी करीमुल्लापुर के मुखिया जेपी यादव ने मीडिया को बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे मेघु टोला गोला घाट से एक ड़ेंगी नाव सकड़ी (झारखंड) के लिए खुली।

यह भी पढ़ें- Swati Singh: BJP नेता स्वाति सिंह ने AAP पर बोला बड़ा हमला, केजरीवाल के झूठ को जनता समझ चुकी है, भाजपा जीतेगी

18 लोग सवार
जिसपर छमता से ज्यादा (नाविक सहित 18) लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि नाव गंगा धार के विपरीत झारखंड जा रही थी। बीच धार में हवा की वजह से नाव पलट गई। मुखिया ने बताया कि घटना के बाद नाविक तैर कर बाहर आ गया। झारखंड जा रही दूसरी नाव सवार ने सात लोगों को गंगा नदी से निकाल कर गोला घाट लाया। जिसमे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- Mumbai: भिवंडी में एक बांग्लादेशी गिरफ्तार, गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

स्थानीय अस्पताल में भर्ती
हादसे में घायल चार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी इलाज चल रही है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू नही किया गया है। मुखिया ने बताया कि प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.