Bihar: मुहर्रम के जुलूस में तीन मुसलमानों ने लहराया था फिलिस्तीन का झंडा, अब भुगतेंगे किए की सजा

नवादा में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

190

Bihar के नवादा मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस संबंध में 15 जुलाई को झंडा लहराने वाला तीन लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है ।पर्व के दौरान मजार पर चादर पोशी करने जुलूस की शक्ल में जा रहे लोगों के बीच में फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा जा रहा था।

वीडियो वायरल होते ही एक्टिव हो गई पुलिस
झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस काफी एक्टिव हो गई। एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद जुलूस में प्रयुक्त झंडा को भी बरामद की।

Muslim Personal Law Board ने किया सर्वोच्च फैसले का अपमान? तलाकशुदा महिलाओं को भरण-पोषण देने के फैसले पर उठाया यह सवाल

झंडा जब्त
एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने 15 जुलाई को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि धमौल बाजार में अनाधिकृत जुलूस में दूसरे देश का झंडा लहराने की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है। झंडा को जब्त किया गया है। 3 लड़कों को निरुद्ध किया गया है। सभी को न्यायालय भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शरारती तत्वों के मंसूबे पर फिरा पानी
वैसे बता दें कि बिहार के लिए यह कोई नई घटना नहीं है। नवादा का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा सख्त एक्शन से शरारती तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.