भभुआ का जे.पी चौक गाड़ियों के आवागमन से भरा हुआ था। इस बीच एक वरिष्ठ नागरिक को दो पुलिस कांस्टेबल पीटती दिखीं। बेचारे बुजुर्ग बार-बार पूछते रहे कि आपका क्या बिगाड़े हैं, लेकिन इससे बेखबर महिला कांस्टेबल एक के बाद दूसरा डंडा बरसाती रहीं। इस प्रकरण में वीडियो वायरल होने के बाद भभुआ पुलिस चौकन्नी हुई और दोनों महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई की अनुशंसा की है।
यह दो महिला सिपाही जिस बुजुर्ग का पिटायी कर रही है उनका नाम पांडेय जी है…कैमूर के एक प्राइवेट स्कूल में पिछले कई दशकों से पढ़ाते हैं… इनकी गलती सिर्फ इतनी थी की साईकिल से जा रहे थे गिर गए …उठने में थोड़ी देर हो गयी …@bihar_police इस बाबा ने अगर कोई गलती कर भी दिए होंगे pic.twitter.com/uMuxJYPctN
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) January 21, 2023
यह घटना कैमूर जिले की है। जहां सत्तर वर्षीय नवल किशोर शर्मा अपनी साइकिल से जा रहे थे। इस बीच यातायात संचालन में लगी कांस्टेबल ज्ञानती कुमारी और नंदनी कुमारी ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन नवल किशोर आगे बढ़ गए। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मी बुजुर्ग पर डंडे से प्रहार करने लगीं। इस बीच नवल किशोर कहते रहे हम क्या बिगाड़े हैं, लेकिन डंडा वर्षा जारी रही। इस बीच भीड़ भरी सड़क पर एक व्यक्ति ने हिम्मत की और तब कहीं जाकर बुजुर्ग को कांस्टेबल की पिटाई से मुक्ति मिली। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो शूट कर लिया और वायरल कर दिया। जिसके बाद बेइज्जती होता देख बिहार पुलिस जागी और घटना की जांच करके कार्रवाई की अनुशंसा की है।
ये भी पढ़ें – सेना को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ के कुछ दिन बाद ही इस आतंकवादी के भतीजों को किया ढेर
The viral video is of JP Chowk under Bhabua. Two women BHG personnel posted on traffic duty are beating a person. Taking cognizance of the incident, SP Kaimur has given the inquiry to SDPO Bhabhua. An application has been given to the DM for action against both the personnel.
— Kaimur Police (@kaimur_police) January 21, 2023
पीड़ित नवल किशोर ने मीडिया को बताया कि, मैं एक शिक्षक हूं। शुक्रवार दोपहर जयप्रकाश चौक से आ रहा था। उसी बीच दो महिला कांस्टेबल ने रोका। मैं उनकी बातों की अनदेखी करके निकलना चाहा, इस पर दोनों ने मुझे रोककर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। मैंने उनसे कारण पूछा लेकिन वे डंडे बरसाती रहीं। बीस से अधिक डंडे मारे हैं, इससे हाथ पैर में सूजन आ गई है। इस घटना से मैं इतना लज्जित हो गया कि मैंने कहीं शिकायत नहीं की है। मुझे न्याय चाहिये।
Join Our WhatsApp Community