उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में शुक्रवार (16 जून) को तेज रफ्तार बोलेरो (Bolero) ने सामने से आ रहे बाइक (Bike) सवारों को टक्कर (Collision) मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार पति-पत्नी और 3 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान बोलेरो में सवार 10 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में सभी घायलों को पास के स्वास्थ केंद्र में ले जाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद की माने तो हाई स्पीड हादसे की वजह बनी है, जिससे गाड़ी की टक्कर में 3 लोगों की जान चली गई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- मुंबई: रविवार को मध्य रेलवे पर मेगा ब्लॉक, यहां जानें पूरी जानकारी
जानकारी के अनुसार, जलालाबाद से शाहजहांपुर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास नगरिया मोड़ के पास बोलेरो चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे बिजली का खंभा टूट गया। जीप पर सवार 10 लोग घायल हो गए।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community