दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लापरवाही (Carelessness) से बाइक (Bike) चलाने के आरोप में बाइक सवारों (Bikers) के एक समूह को पकड़ा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बुधवार तड़के, संसद मार्ग और कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशनों (Police Stations) के कर्मियों ने नई दिल्ली (New Delhi) क्षेत्र में लापरवाही से बाइक चला रहे बाइक सवारों के एक समूह को पकड़ा।
सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अक्सर युवाओं को गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए देखा जाता है। पुलिस और यातायात विभाग की लगातार चेतावनी के बावजूद ये युवा नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं। दिल्ली पुलिस ने एक साथ 28 दोपहिया वाहनों समेत उन पर सवार लोगों को पकड़ा है। ये सभी देर रात लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे।
कल देर रात, नई दिल्ली इलाके में सड़को पर स्टंट कर रहे दुपहिया सवारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए @DCPNewDelhi ने 28 बाइकर्स के विरुद्ध केस दर्ज कर वाहन ज़ब्त किये। #DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/hHmrWPtfiz
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 17, 2024
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा, “तड़के 3.30 बजे, गश्ती दल ने बाइक सवारों के एक समूह को तेजी से और लापरवाही से गाड़ी चलाते देखा। “उन्होंने रात की गश्त के दौरान अन्य कर्मचारियों को सतर्क किया और 28 दोपहिया वाहन जब्त किए गए और उनमें सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामला दर्ज कर सभी बाइकें जब्त
दिल्ली पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली इलाके से 28 बाइकर्स को गिरफ्तार किया गया है, ये लोग बिना हेलमेट के खतरनाक तरीके से बाइक चलाते दिखे थे। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एक रील शूट करने के लिए इलाके में आया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी बाइकें जब्त कर ली हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community