छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) में आज बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया। जिसमें एक मालगाड़ी (Goods Train) के 11 डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतर गए और ताश के पत्तों की तरह इधर-उधर बिखर गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी बिलासपुर (Bilaspur) से रायगढ़ (Raigarh) की ओर जा रही थी।
बता दें कि इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। इस हादसे की वजह से अब हावड़ा-मुंबई की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर जैसे ही रेलवे अधिकारियों को मिली, वे सभी मौके पर पहुंच गये।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में हुआ बड़ा रेल हादसा
.
.
.
मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे#Chhattisgarh #GoodsTrain #RailAccident pic.twitter.com/3sSWCDVQrB— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) July 27, 2023
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन
कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
बता दें कि 11 डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से अब रेल यातायात पर इसका काफी असर पड़ेगा। रेलवे अब इस रूट पर अप-डाउन ट्रेनों के लिए दूसरे रूट पर शेड्यूल करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, रेलवे की ओर से इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है।
बड़ा हादसा टल गया
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अकलतरा गेट से करीब 30 मीटर आगे निकलते ही मालगाड़ी के डिब्बे अचानक इधर-उधर गिरने लगे। गनीमत रही कि हावड़ा-मुंबई की ओर जाने वाली कोई ट्रेन अप-डाउन लाइन पर नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, इस हादसे में अभी तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं।
वहीं इस मामले में बिलासपुर रेलवे के सीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि सुधार कार्य के लिए बिलासपुर और कोरबा से टीमें भेजी गई हैं और जल्द ही सुधार कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद ट्रेन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Join Our WhatsApp Community