दिखने लगा बिपरजॉय का असर, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया

190

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज तबाही मचाने की आशंका के बीच सावधानी के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। 76 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। साथ ही लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका असर दिखने लगा है। महाराष्ट्र और गुजरात में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों के भीतर बिपरजॉय पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तर पश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा।

मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बिपरजॉय बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान है, यह भारी नुकसान करने की क्षमता रखता है। इसकी वजह से कच्छ में 2-3 मीटर ऊंची ज्वारीय लहरों के साथ पोरबंदर और द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है।

बिपरजॉय गुरुवार सुबह 05:30 बजे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) से लगभग 180 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था और तेजी से आगे बढ़ रहा था। गुरुवार शाम तक यह जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और सौराष्ट्र-कच्छ एवं आसपास के तटों को पार करेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का खतरा है। ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड के जवान लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। द्वारकाधीश मंदिर को आज श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है।  समुद्र तटों को पहले से ही खाली करा दिया गया।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तबाही मचाने की आशंका के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट हैं। बिपरजॉय से प्रभावित होने की आशंका वाले राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर नेवी, एयरफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. वहीं, नौसेना के 4 जहाज स्टैंडबाय में रखे गए हैं।

ये भी पढ़ेंबिपरजॉय से राजस्थान में तबाही के संकेत, 15 जिलों में अलर्ट जारी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.