Jaunpur: भाजपा जिला महामंत्री पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में हुई मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही।

157

Jaunpur: जनपद के सिकरारा थान क्षेत्र स्थित बोधापुर (Bodhapur) गांव में बदमाशों (shooter) ने 07 मार्च (गुरुवार) सुबह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भजपा नेता (BJP leader) एवं जिला महामंत्री (District General Secretary) प्रमोद कुमार यादव (Pramod Kumar Yadav) की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही। घटना की जानकारी होते ही जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। कुछ लोग चिन्हित किए गए हैं,जल्दी ही घटना का वर्कआउट कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Terror Attack in Syria: सीरिया में मौत का खेल! ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग, 18 की मौत

गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 07 मार्च (गुरुवार) की सुबह प्रमोद कुमार यादव(52) पुत्र राजबली यादव अपने घर से कार से निकले ही थे कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक कर शादी कार्ड देने के बहाने गोली मार दिया। गोली लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेता भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- Bihar: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी बॉर्डर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में भाजपा नेता को गोली मारने की सूचना मिली थी, इनको जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना को वर्कआउट करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगा दी गई हैं। कुछ लोग संदिग्ध हैं जिन पर भी काम किया जा रहा है। इनकी किसी से रंजिश थी, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइकों पर तीन हमलावर थे, जिनमें से दो एक पर थे और एक अकेले बाइक पर था। हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह वीडियो भी पढ़ें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.