भाजपा ने चलाया ‘मेरी माटी, मेरा देश अभियान’, घर-घर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता

भाजपा द्वारा कस्बे के विभिन्न वार्डों में 'मेरी माटी, मेरा देश अभियान' चलाया गया।

322

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से क्षेत्र में लगातार ‘मेरी माटी, मेरा अभियान’ (My Soil, My Campaign) चला कर नई दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए कलश में मिट्टी एकत्रित की जा रही हैं। गुरुवार को भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कस्बे की वार्ड नंबर 6, 7, 8 में जाकर ‘मेरी माटी, मेरा अभियान’ के तहत घर घर से कलश में मिट्टी एकत्रित की।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी श्याम लाल, म्युनिसिपल कमेटी आरएस पुरा के अध्यक्ष सतपाल पप्पी, भाजपा के जिला महासचिव आकाश चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष विक्रम संधू, पार्षद राजकुमार, गारू राम, सरदार हजूरी सिंह, रणजीत सिंह सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में चलाए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान को आरएस पुरा में भी लगातार चलाया जा रहा है और उसी के चलते आज कस्बे की विभिन्न वार्डों में पहुंचकर घर-घर से अमृत वाटिका के लिए कलश में मिट्टी एकत्रित की गई है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, रोडवेज बस नीचे गिरी; 20 लोग घायल

उन्होंने बताया कि पहले चरण का अभियान 15 सितंबर को समाप्त हो जाएगा और उसके उपरांत फिर से इस अभियान की शुरुआत होगी जिसके तहत पंचायत स्तर पर पौधारोपण अभियान के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा। इस मौके पर म्युनिसिपल कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग इस अभियान के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जा रहा है और उनके घर से भी अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्रित की जा रही है।

देखें यह वीडियो- Hindi Diwas हिंदी भाषा का महत्व, शक्ति का विश्लेषण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.