Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे BJP विधायक, जानें क्या है मामला

धरने के दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि विधायक चौराहे पर खड़े थे और पुलिस सो रही थी।

80

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharth Nagar) के शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा (MLA Vinay Verma) का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायकों (MLAs) ने मोर्चा खोल दिया है।

सीतापुर में विधायक ज्ञान तिवारी शुक्रवार को अटल चौक पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। पुलिस से नाराज विधायक को शांत कराने के लिए अधिकारी पहुंचे। रेउसा के अटल चौक पर धरने पर बैठे सेउता से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा एसओ घनश्याम राम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- Ashwini Vaishnaw: मुंबई दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकल ट्रेन से किया सफर, देखें वीडियो

विधायक की मौजूदगी में लगे नारे
धरने के दौरान विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि विधायक चौराहे पर खड़े थे और पुलिस सो रही थी। तिवारी ने कहा कि सारा माल बरामद कर लो। रात को ढाई बजे किसी की दुकान में सेंध लगाओगे क्या? योगी राज में ऐसा ही होगा कि पुलिस रात में सो रही है। विधायक चौराहे पर खड़े हैं। फोन नहीं उठा रहे हैं। विधायक की मौजूदगी में ‘पुलिस प्रशासन चोर है’ के नारे भी लगे।

क्या है मामला?
12-13 सितंबर की देर रात दुकान से सामान लूटने के मामले में विधायक ने पीड़ित कुलदीप कुमार पांडेय पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बरौली निवासी दुकान मालिक कुलदीप पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, दुकान से लाखों का सामान लूट लिया गया। शब्बीर, इकरार, मंजू सिंह आदि पर दुकान पर कब्जा करने का आरोप है। आरोप है कि असलहों से लैस होकर दुकान का ताला तोड़कर सामान लूटा गया। विधायक ज्ञान तिवारी ने एसपी से रेउसा एसओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.