Scuffle Between MPs: बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल, राहुल गांधी ने सीढ़ियों से दिया धक्का!

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

37

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) का अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सांसदों (BJP MPs) ने संसद (Parliament) में प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का (Push) दिया जो उनके ऊपर गिर गया, जिसके बाद वह नीचे गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई।

प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था, इसी दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया। जिससे वह मेरे ऊपर गिर गए। सारंगी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें उनके सिर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं और सिर से खून निकलता देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: बिजली चोर निकले सपा सांसद! जांच के बाद दर्ज हुई FIR

सांसद आरएमएल अस्पताल में भर्ती
घायल भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और पीयूष गोयल उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं।

प्रताप सारंगी के आरोपों के बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। राहुल ने कहा, ‘ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ होगा। मैं संसद में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे।’

एक-दूसरे को धक्का देने का आरोप
बता दें कि जब कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर संसद परिसर में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया, तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई।

देखें यह वीडियो –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.