बलिया के रेवती क्षेत्र में दो दुकानों के आबंटन को लेकर आयोजित बैठक में दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चला दी। जिसमें एक की मौत हो गई। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस प्रशासन फिर ठांय-ठांय फिस्स साबित हुआ।
दुर्जनपुर व हनुमानगंज की दो दुकानों के आबंटन के लिये पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ ही रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी। बैठक के दौरान दुर्जनपुर की दुकान पर सहमति नहीं बनी। बाद में वोटिंग कराने का निर्णय हुआ तो हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद अधिकारियों ने बैठक स्थगित कर दी। लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष के पूर्व फौजी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने गोली चला दी जिससे दूसरे पक्ष के जयप्रकाश उर्फ गामा पाल (46) निवासी दुर्जनपुर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश को चार गोली लगी थी। आननफानन में उसे सीएचसी सोनबरसा ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
Join Our WhatsApp Community