कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में 26 जुलाई देर शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बाइकसवार लोगों ने तलवार और कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने युवा नेता नेट्टारू की हत्या पर दुख जताते हुए कहा है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाजयुमो नेता की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन कर घटना का विरोध किया और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
दूकान से लौटते समय हत्या
परिवार के युवा सदस्य की हत्या से आहत परिजनों का कहना है कि नेट्टारू अपनी पोल्ट्री की दुकान से वापस लौट रहे थे। तभी उनपर प्राणघातक हमला किया गया। प्रवीण राजनीति में सक्रिय थे। उनकी हत्या के पीछे के मकसद का अभी साफ नहीं हो पाया है। नेट्टारू की हत्या के विरोध में रात को भाजपा और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए।
ये भी पढ़ें – इसरो जासूसी मामलाः केरल के पूर्व डीजीपी को मिली अग्रिम जमानत पर सर्वोच्च सुनवाई
कानून के तहत दंडित
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजयुमो नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही न्याय किया जाएगा। बोम्मई ने आज ट्वीट किया- “दक्षिण कन्नड़ जिले में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत दंडित किया जाएगा। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले। भगवान उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। बेल्लारे पुलिस का कहना है कि हत्यारों की तलाश की जा रही है।