Black marketing: अवैध भंडारण और गैस की कालाबाजारी कर रहा था इंडेन कोलफील्ड गैस एजेंसी, ऐसे हुआ खुलासा

14 जून को रामगढ़ थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार हजारीबाग जिले के गिद्दी प्रखंड क्षेत्र में कोलफील्ड इंडेन गैस एजेंसी का लाइसेंस जारी किया गया ।

119

Black marketing: झारखंड के रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित राजा बंग्ला में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण और कालाबाजारी को लेकर कोलफील्ड इंडेन गैस एजेंसी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रीना कुजूर ने डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर यह प्राथमिक दर्ज करवाई है।

खतरनाक था खेल
14 जून को रामगढ़ थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार हजारीबाग जिले के गिद्दी प्रखंड क्षेत्र में कोलफील्ड इंडेन गैस एजेंसी का लाइसेंस जारी किया गया है। लेकिन उसके मालिक नसीरुद्दीन अहमद के द्वारा अवैध तरीके से रामगढ़ शहर में न सिर्फ पूरी गाड़ी को खाली किया जा रहा था, बल्कि जिस तरह उनकी गतिविधि थी, उससे कोई अप्रिय घटना घट सकती थी।

Italy: जी-7 शिखर सम्मेलन से अलग पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ ही इन देशों के राष्ट्रपति से की वार्ता, जानिये क्या हुई बात

एक तरफ आर्मी कैंप दूसरी तरफ पेट्रोल पंप और घनी आबादी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने पुलिस को जो आवेदन सौंपा है उसमें बड़ी अप्रिय घटना घटने की आशंका जाहिर की गई है। उन्होंने अवैध भंडारण स्थल के भौगोलिक स्थिति को भी दर्शाया है। आवेदन में लिखा गया है कि राजा बंग्ला के पास एक तरफ आर्मी कैंप मौजूद है तो दूसरी तरफ एचपी पेट्रोल पंप और घनी आबादी क्षेत्र अवस्थित है। जिस जगह अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर का भंडारण किया गया था, वह गैस लीक हो रहा था। साथ ही इस स्थान पर कई वाहन गैराज मौजूद हैं, जहां वेल्डिंग का काम भी हो रहा था। भीषण गर्मी में एक चिंगारी लगभग 230 गैस सिलेंडर में एक साथ विस्फोट कर देती और वहां मौजूद दर्जनों लोग आग की लपटों में समा जाते।

जांच कमेटी ने बड़े पैमाने पर जब्त किए सिलेंडर और गाड़ी
कोलफील्ड इंडेन गैस एजेंसी गिद्दी हजारीबाग के द्वारा बिना किसी परमिशन के अवैध भंडारण राजा बंग्ला के वाहन गेराज परिसर में किया जा रहा था। जब अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि ना तो किसी सक्षम प्राधिकार से अनुमति ली गई थी, और ना ही उस स्थल पर भंडारण करने का उन्हें कोई निर्देश प्राप्त है। लगभग 10 घंटे तक चली जांच प्रक्रिया के दौरान अवैध रूप से भंडार किए गए गैस सिलेंडर और प्रयुक्त वाहनों को पदाधिकारी ने जप्त किया है। जब्त वाहनों में बोलेरो पिकअप जेएच 02 एक्यू 5844, अल्फा प्लस टेंपो बीआर 01 जीई 5720, आईसर प्रो कंटेनर एचआर 55 एक्स 9389, आईसर अल्ट्रा वाहन जेएच 09 एएन 6757 जप्त किया गया है। इसके अलावा लीक कर रहा गैस सिलेंडर भी जप्त हुआ है। इस दौरान भरे हुए 229 गैस सिलेंडर, 324 खाली गैस सिलेंडर, बिना सील का एक भरा गैस सिलेंडर, 5 किलोग्राम का तीन खाली गैस सिलेंडर, 19 किलोग्राम का सील बंद एक भरा गैस सिलेंडर, 19 किलोग्राम का तीन खाली गैस सिलेंडर, भारत कंपनी का एक खाली गैस सिलेंडर और बिना कंपनी का एक खाली गैस सिलेंडर भी जप्त हुआ है। इस दौरान 100 ग्राम से लेकर 50 किलोग्राम का डिजिटल मापतौल उपकरण भी जप्त हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.