पंजाब के अमृतसर में हैरीटेज स्ट्रीट पर 7 मई की रात करीब 12 बजे हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। कुछ कांच के टुकड़े श्रद्धालुओं को लगे। इससे 5-6 लोगों को मामूली चोट आई है।
7 मई को विस्फोट की फॉरेंसिक जांच
अमृतसर में हैरीटेज स्ट्रीट पर विस्फोट की सूचना पाने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच के बाद कहा कि यह एक हादसा है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस विस्फोट की फॉरेंसिक जांच 7 मई को होगी। बताया गया है कि घटना के समय हैरीटेज स्ट्रीट पर लोग टहल रहे थे। विस्फोट से एक ऑटो का शीशा टूट गया। इस ऑटो से दूसरे राज्य की करीब छह पर्यटक लड़कियां आई थीं। पास ही बेंच पर सो रहे एख युवक के पैर में कांच का टुकड़ा घुस गया है।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी से एटीएस ने पीएफआई के दो सदस्यों को उठाया, इस बात का शक
हादसा, आतंकी घटना नहींः एसीपी सेंट्रल सुरिंदर सिंह
एसीपी सेंट्रल सुरिंदर सिंह का कहना है कि यह हादसा है। आतंकी घटना नहीं है। फॉरेंसिक टीमें रविवार को जांच करेंगी।