कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने के लिए अब मास्क पर सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए अब मुंबई मनपा के कर्मी सभी वॉर्ड में तैनात हो गए हैं। यद्यपि कार्रवाई लोगों को अच्छी न लगे फिर भी सेहत और शहर के हित में ये आवश्यक है। समय की इस आवश्यकता को समझते हुए अब गांठ मार लें कि, ना रहना ‘अन’मास्क नहीं तो दंड देना होगा।
कोरोना (कोविड-19) संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। देश में कुल मरीजों की संख्या का करीब 77 प्रतिशत दस राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से है। लेकिन इसमें संतोष प्रद ये है कि अब रोज आनेवाले नए मरीजों की संख्या से अधिक रोज अस्पताल से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या है। ये सिलसिला पिछले 35 दिनों से जारी है।
यूरोप में कोरोना की दूसरी लहर आई है। जिसका प्रभाव पहले के वायरस की अपेक्षा ज्यादा है। महाराष्ट्र में ऐसी स्थिति ना आए इसके लिए पहले से ही खबरदारी ली जा रही है। जिसमें मास्क और दो गज की दूरी सबसे जरूरी पर ध्यान दिया जा रहा है। मुंबई में लोकल ट्रेन का आम लोगों के लिए परिचालन इसीलिए नहीं हो पाया है। जबकि अलग-अलग क्षेत्रों को दी जानेवाली रियायतें धीरे-धीरे दी जा रही है। शहर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो मास्क नहीं पहनते ऐसे लोग अपनी तरफ खतरे को आमंत्रित करते ही हैं और अन्य लोगों के लिए भी खतरा हैं। ऐसे लोगों के अब अनमास्क पकड़े जाने पर अर्थ दंड लगाया जा रहा है।
#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona
New Recoveries exceed New Cases continuously since the last 35 days.
In contrast to 50,356 new reported cases, 53,920 cases have recovered in the last 24 hours.https://t.co/gbozvyUxbh pic.twitter.com/xDT9xwYUCk
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 7, 2020
…तो बढ़ जाएगी रकम
मुंबई में मास्क न लगाने पर अभी तक 200 रुपए का दंड वसूला जा रहा है। पिछले साढ़े सात महीने में 2,26,301 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन मास्क न पहनने की कार्रवाई अब जोर पकड़ेगी क्योंकि अब वॉर्ड के अनुसार टीमें गठित की गई हैं। जिसमें एक नगरसेवक के वॉर्ड से करीब 100 लोगों पर कार्रवाई का लक्ष्य रखा गया है। इसके हिसाब से प्रतिदिन 22,700 लोगों पर कार्रवाई होनी अपेक्षित है। पश्चिमी उपनगर के मालाड, कांदिवली, बोरीवली और दहिसर में लक्ष्य के अनुसार कार्रवाई भी हो रही है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये कार्रवाई यद्यपि लोगों के बड़े हित में है लेकिन उसमें क्लीन अप मार्शल जैसे ही छुप-छुपकर कार्रवाई न होने लगे इसका ध्यान रखना होगा। इस बीच मुंबई मनपा अर्थ दंड की रकम को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है जिससे लोगों में मास्क को लेकर ध्यान खबरदारी आए।
Join Our WhatsApp Community