बॉडी बैग घोटाला मामलाः पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने किशोरी पेडनेकर पर कोरोना महामारी के दौरान कोरोना मरीजों के लिए बॉडी बैग, मास्क और अन्य वस्तुओं की खरीद में अनियमितता करने का आरोप लगाया था और मामले की जांच की मांग पुलिस से की थी।

240

मुंबई पुलिस की टीम ने 16 सितंबर को मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर से कोरोना कालखंड में बॉडी बैग खरीद मामले में दो घंटे तक पूछताछ की। किशोरी से मुंबई पुलिस की टीम ने 16 सितंबर को तीसरी बार पूछताछ की है। इस मामले में किशोरी पेडनेकर की गिरफ्तारी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

तीसरी बार पूछताछ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने किशोरी पेडनेकर पर कोरोना महामारी के दौरान कोरोना मरीजों के लिए बॉडी बैग, मास्क और अन्य वस्तुओं की खरीद में अनियमितता करने का आरोप लगाया था और मामले की जांच की मांग पुलिस से की थी। इसी आधार पर पर मुंबई पुलिस ने किशोरी पेडनेकर के साथ ही मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज की थी। इसी मामले में 16 सितंबर को किशोरी पेडनेकर पुलिस ने तीसरी बार पूछताछ की है।

Rajasthan: पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर घायल, तीन गिरफ्तार

उच्च न्यायालय ने लगा रखी है गिरफ्तारी पर रोक
मुंबई पुलिस की ओर से मामला दर्ज होने के बाद किशोरी पेडनेकर ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने किशोरी पेडनेकर की गिरफ्तारी से चार सप्ताह तक अंतरिम सुरक्षा दी। साथ ही हाई कोर्ट ने किशोरी पेडनेकर को पुलिस की पूछताछ में सहयोग देने के लिए 11, 13 और 16 सितंबर को पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था। इसके तहत ही आज पेडनेकर से पुलिस ने तीसरी बार पूछताछ की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.