Cheela accidentः चीला वाहन दुर्घटना में लापता महिला वन अधिकारी का शव बरामद

चीला रेंज में सोमवार को हुई दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत (Death of four forest officers) हो गयी थी जबकि महिला वन्य जीव प्रतिपालक चीला, आलोकी दुर्घटना के बाद से लापता थीं।

268

देहरादून में बीते दिनों चीला वाहन दुर्घटना में लापता महिला (missing woman) वन्य जीव प्रतिपालक का शव एसडीआरएफ (SDRF) ने गुरुवार सुबह पावर हाउस के निकट नहर से बरामद किया। चीला हादसे (cheela accident) में मरने वाली की संख्या अब 5 हो गई है।

दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की हुई थी मौत
चीला रेंज में सोमवार को हुई दुर्घटना में चार वन अधिकारियों की मौत (Death of four forest officers) हो गयी थी जबकि महिला वन्य जीव प्रतिपालक चीला, आलोकी दुर्घटना के बाद से लापता थीं। महिला अधिकारी की तलाश में एसडीआरएफ की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। गुरुवार तड़के टीम को चीला पावर हाउस के निकट नहर में शव बरामद हुआ।

जिला पुलिस को सुपुर्द किया शव
मौके पर मौजूद निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त घटना में लापता महिला अधिकारी के रूप में हो गयी है। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजाजी पार्क की चीला रेंज में ट्रायल के लिए बुलाए गए इलेक्ट्रिक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से महिला अधिकारी नहर में बह गई। दुर्घटना में चार वन विभाग कर्मियों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं।

यह भी पढ़ें- Swachh Survekshan Award: मध्य प्रदेश के छह शहरों को आज राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत, जानें कौन हैं वो शहर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.