प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 मई को लुंबिनी कस्बे में सम्भावित आगमन से पहले बम विस्फोट हुआ है। माना जा रहा है कि यह कायराना हरकत क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) माओवादी गुट का पत्र मिला है।
इंडो बॉर्डर सोनौली कस्बे से दूर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बुटवल कस्बे में 11 मई की देर रात हुए बम विस्फोट के बाद नेपाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बुटवल में विस्फोट
बुटवल क्षेत्र के डीएसपी ढाक बहादुर केसी के मुताबिक बुटवल कस्बे के मिलन चौक पर 11 मई की रात 12 बजे के बाद यह बम विस्फोट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि अगल-बगल के रिहायशी मकानों की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए। 11 रेस्तरां की खिड़कियां भी बम विस्फोट में टूटी हैं। घटना को अंजाम देने वालों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है। पुलिस घटना में अज्ञात लोगों का हाथ बता रही है।