सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में 29 अक्टूबर को सरकारी कार्यालयों के करीब दो बम धमाकों में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है। जिस जगह धमाके हुए वहां भारी भीड़ जुटी हुई थी। पुलिस ने कहा कि सोमालिया की राजधानी में प्रमुख सरकारी कार्यालयों के पास एक व्यस्त जंक्शन पर शनिवार को दो कार बम विस्फोट हुए, जिसमें बच्चों सहित “सैकड़ों नागरिक हताहत” हुए।
सोमालिया पुलिस प्रवक्ता सादिक डोदिशे के मुताबिक पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय की दीवार के पास और दूसरा एक व्यस्त रेस्तरां के सामने लंच के समय हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं है। हालांकि, चरमपंथी संगठन अल-शबाब शहर को निशाना बनाता रहा है।
ये भी पढ़ें – मुंबई के ट्रॉम्बे में घर का हिस्सा गिरने से 4 साल के बच्चे की मौत, दो घायल
मोगादिशु में धमाके की टाइमिंग भी चौंकाने वाली है। दरअसल, सोमालिया के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए राजधानी में ही बैठक कर रहे थे। इसमें खासकर अलकायदा से जुड़े अल-शबाब समूह से निपटने पर चर्चा की जा रही थी। ठीक इसी स्थान पर पांच साल पहले भी एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें 500 से अधिक लोग मारे गए थे।
Join Our WhatsApp Community