Bomb threat: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) प्रशासन को 19 अक्टूबर को उस वक्त विमान में बम होने की धमकी मिली, जब फ्लाइट संख्या एस5 223 उड़ान भरने को तैयार थी। हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद विमान को करीब दो घंटे की देरी से रवाना कर दिया गया।
उड़ान भरने से ठीक पहले धमकी
स्टार एयर का यह विमान लखनऊ से अजमेर के किशनगढ़ जाने के लिए 19 अक्टूबर को दोपहर को तैयार था। सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठ गये थे। कुछ ही क्षणों में विमान उड़ान भरने वाला था। इसी दौरान यह सूचना मिली कि विमान में बम है। यह सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गये। फौरन विमान से यात्रियों को उतारकर रनवे से आइसोलेशन में ले जाया गया। सुरक्षा कर्मियों ने प्रत्येक यात्री के सामानों की जांच की लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
NCW Chairperson: विजया रहाटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, जानें उनके बारे में
जांच पड़ताल के बाद विमान गंतव्य के लिए रवाना
बकौल एयरपोर्ट प्रशासन जांच पड़ताल के बाद विमान को चार बजकर दस मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।