Bomb Threat: मुंबई से केरल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, यात्री घबराए; कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बम की धमकी के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 657 को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतारा गया।

122

टाटा के नेतृत्व वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) संख्या 657 को बम (Bomb) की धमकी (Threat) के बाद सुबह करीब 8 बजे केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी। विमान (Plane) में सवार सभी 135 यात्री (Passenger) सुरक्षित हैं।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। फिलहाल विमान आइसोलेशन बे में है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फ्लाइट आज सुबह 5:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और इसे सुबह 8:10 बजे तिरुवनंतपुरम में उतरना था।

यह भी पढ़ें – PM Modi in Poland: वारसॉ पहुंचकर बोले पीएम मोदी, ‘ये युद्ध का युग नहीं, हम शांति की बात करते हैं’

मामले की जांच की जा रही है
मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजकर 44 मिनट तक यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। एयरपोर्ट को सुबह साढ़े सात बजे मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद सुबह सात बजकर 36 मिनट पर हवाई अड्डे पर पूरी तरह से आपात स्थिति घोषित कर दिया गया। हवाई अड्डे में परिचालन संबंधी कोई बाधा नहीं है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी? मामले की जांच की जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.