Bomb Threat: एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट को दिल्ली किया गया डायवर्ट

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 657 में 135 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान को आइसोलेशन रनवे में रखा गया है।

74

एयर इंडिया (Air India) के विमान (Plane) में सोमवार (14 अक्टूबर) को बम (Bomb) की धमकी (Threat) मिलने से हड़कंप मच गया। एयर इंडिया (Air India) का विमान मुंबई (Mumbai) से न्यूयॉर्क (New York) जा रहा था। तभी बम की धमकी मिलने के बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उतारा गया। फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की तलाशी ली जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि विमान फिलहाल नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Fire: नवी मुंबई एनआर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

विमान में 135 लोग सवार थे
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 657 में 135 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। सभी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। विमान को आइसोलेशन रनवे में रखा गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया है। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी ट्वीट के जरिए दी गई है।

बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर मौजूद
बता दें कि बम स्क्वॉड की टीम भी दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद है। एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के आइसोलेशन रनवे पर खड़ा किया गया है। फ्लाइट की तलाशी ली जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.