गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) में तीन स्कूलों (Schools) को बम (Bomb) से उड़ाने (Blast) की धमकी (Threat) मिली है। वडोदरा के भायली इलाके में स्थित नवरचना स्कूल के प्रिंसिपल को शुक्रवार को ईमेल भेजकर बम विस्फोट की धमकी दी गई, जिसमें दावा किया गया कि स्कूल की पाइपलाइन में बम रखे गए हैं। बता दें कि यह धमकी भरा ईमेल शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे भेजा गया।
मामले की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दल, क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्कूल बसों समेत वाहनों की भी जांच की गई।
यह भी पढ़ें – US Citizenship: डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, जन्मसिद्ध नागरिकता कानून में बदलाव के आदेश पर रोक
कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नवरचना इंटरनेशनल स्कूल, समा इंटरनेशनल स्कूल और नवरचना विद्यानी विद्यालय में जांच की जा रही है। ई-मेल की जांच के बाद प्राचार्य ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद स्कूल परिसर में बम निरोधक दस्ते के साथ फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तैनात किया गया। नवरचना इंटरनेशनल स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। नवरचना कॉलेज फिलहाल खुला है। नवरचना स्कूल परिसर में नवरचना विश्वविद्यालय भवन भी स्थित है। विश्वविद्यालय भवन में सामान्य रूप से काम चल रहा है। विश्वविद्यालय भवन में आने-जाने वाले वाहनों की जांच के अलावा छात्रों और शिक्षकों के आईडी कार्ड भी चेक किए जा रहे हैं। अभी तक कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community