Bomb Threat: सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात को कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) (सीआरपीएफ) स्कूलों (CRPF schools) को बम की धमकी (bomb threat) वाला मेल मिला। इनमें से दो स्कूल दिल्ली (two schools in Delhi) में और एक हैदराबाद (one in Hyderabad) में है।
सूत्रों के अनुसार, 22 अक्टूबर (सोमवार) देर रात इन स्कूलों के प्रबंधन को ईमेल के ज़रिए धमकी दी गई। बाद में पता चला कि ये धमकी झूठी थी, लेकिन इससे अफरा-तफरी मच गई और तुरंत तलाशी लेनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Jabalpur Explosion: जबलपुर जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में 2 की मौत, 10 घायल
30 से ज्यादा फर्जी बम धमकियां मिली
एहतियात के तौर पर दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच, तमिलनाडु में भी सीआरपीएफ स्कूल को बम की झूठी धमकी मिली है। इसके बाद सीआरपीएफ ने अपने सभी स्कूलों को अलर्ट रहने को कहा है। पिछले कुछ हफ्तों में विमानों को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। अकेले सोमवार को ही एयरलाइंस को 30 से ज्यादा फर्जी बम धमकियां मिली हैं। 4 अक्टूबर को बेंगलुरु के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे परिसर में दहशत फैल गई।
यह भी पढ़ें- Shailbala Martin: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी की मंदिरों के लाउडस्पीकर पर विवादित टिप्पणी, जानें क्या बोलीं
बजे ईमेल के जरिए बम की धमकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बसवनगुडी में बेंगलुरु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और सदाशिवनगर में एमएस रामैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को दोपहर करीब 1 बजे ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले नौ शिक्षण संस्थानों को एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि उनके परिसर में बम रखे गए हैं और तलाशी के बाद यह धमकी झूठी निकली। ईमेल देखने के बाद मनप्पाराई स्थित कैंपियन स्कूल के प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते ने स्कूल परिसर की तलाशी ली और बाद में इसी तरह के मेल पाने वाले अन्य संस्थानों की भी तलाशी ली।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community