Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ई-मेल से मिली बम की धमकी, कलेक्ट्रेट की बढ़ाई गई सुरक्षा

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के 10 जिलों को धमकी मिली है।

82

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बाराबंकी, चंदौली और अलीगढ़ जिलाधिकारियों कार्यालयों को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Threat) भरा ​ईमेल (E-Mail) मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने सतर्कता बरते हुए कार्यालयों की जांच पड़ताल की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस भेजने वालाें का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है।

मंगलवार (15 मंगलवार) दोपहर को बाराबंकी के जिलाधिकारी की ईमेल पर जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह फोर्स के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बम डिस्पोजल दस्ता व भारी संख्या में पुलिसबल ने पूरे डीएम कार्यालय, कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर को चारों ओर से घेर कर सघन तलाशी की, लेकिन काफी देर तलाशी लेने के बाद कुछ हाथ नहीं लगा। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद भी शाम तक पूरा जिला प्रशासन और पुलिस के सभी विंग खुफिया एजेंसी सक्रिय रहीं और जांच पड़ताल करने में लगी रही। पुलिस ईमेल करने वाले का नाम व पता लगाने की काेशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई टली, जानें कब आएगा फैसला?

जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई
चंदाैली के जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकृत ईमेल पर मंगलवार सुबह एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर काे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस ईमेल की सूचना संबंधित अफसरों को दी गई। आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व बम निरोधक दस्ता और एलआईयू के अफसर भी पहुंच गए। टीम ने सुरक्षा उपकरणों और श्वान दस्ते के साथ पूरे कार्यालय का कोना-कोना बेहद सूक्ष्मता से छान डाला की, लेकिन कहीं से भी काेई विस्फाेटक आदि नहीं मिला।

बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा
इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि तमिलनाडु के रहने वाले गोपाल स्वामी नाम के किसी व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से बताया कि कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाया जा सकता है। इस पर सतर्कता बरतते हुए पुलिस अधीक्षक की मदद से बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच की। उन्हाेंने बताया कि परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। एहतियातन तौर पर फोर्स लगा दिया गया है।

कार्यालय परिसर में फोर्स तैनात
इसके अलावा आज ही अलीगढ़ जिला कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का चप्पा-चप्पा छाना। सघन चेकिंग के दौरान पुलिस काे कहीं कुछ नहीं मिला, तब प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस संबंध में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि धमकी के बाद पूरे कलेक्ट्रेट ​परिसर की पुलिस ने छानबीन की, लेकिन उनके हाथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं ​लगी है। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय परिसर में फोर्स तैनात कर दिया गया है। ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.