रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान के घर पर बीती रात बम से हमला किया गया। इस हमले में स्कार्पियो जीप, बाइक व घर में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना 13 जून की रात करीब एक बजे के बाद की है।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी के पास की वारदात है। यहां ग्राम प्रधान खुशबू सोनी का मकान है। मकान के सामने टीन शेड के नीचे उनके पति पंकज सोनी की स्कार्पियो जीप और बाइक खड़ी थी। रात में कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने अचानक बमबारी शुरू कर दी। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, हमलावर भाग गए।
ये भी पढ़ें – अमेरिका में फिर दिखा गन कल्चर का विभत्स रूप, शिकागो में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत
बम के धमाके से उनकी स्कार्पियो जीप और उसके पास खड़ी बाइक व टीन शेड में आग लग गई। अफरा तफरी के माहौल के बीच लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, किंतु काफी देर बाद सफलता मिली।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक जीप व बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। हालांकि प्रधान द्वारा अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।