मुंबई: बांद्रा के एक क्लब में बाउंसरों की दादागिरी, लोहे की रॉड से ग्राहकों को पीटा

बांद्रा के क्लब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाउंसर ग्राहकों के साथ मारपीट कर रहे हैं।

333

मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) स्थित एस्को क्लब (Esco Club) में बीती रात 6 बाउंसरों (Bouncers) ने ग्राहकों (Customers) की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना में एक ग्राहक को काफी चोट आई है। इस मामले में बांद्रा पुलिस (Bandra Police) ने 6 बाउंसर और क्लब के मैनेजर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 23 लोगों के एक ग्रुप ने उस क्लब में एक टेबल बुक की थी। उनके बगल में 10 लोगों का ग्रुप भी बैठा था। इस दौरान जब एक ग्रुप ने शैंपेन खोला तो उसकी छींटें दूसरे ग्रुप पर पड़ गईं। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में बहस हो गई। उनका झगड़ा लगभग खत्म ही हुआ था कि क्लब का बाउंसर अंदर आ गया।

यह भी पढ़ें- नितीश राज में एक और पुल का काम तमाम, जून महीने में दूसरी घटना

बाउंसर ने लोहे की रॉड से मारा
एक अधिकारी ने बताया कि उन बाउंसरों ने एक साथ कई ग्राहकों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें से एक ने ग्राहकों को लोहे की रॉड से भी पीटा। फिर लिफ्ट में खड़े एक ग्राहक के कपड़े फाड़ दिए और कई मुक्के मारे।

ग्राहकों के बयान के आधार पर कार्रवाई
मुंबई पुलिस के जोन-9 के डीसीपी कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया कि घटना 23 जून की रात करीब 1 बजे की है, जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस की एक टीम क्लब पहुंची और ग्राहकों के बयान के आधार पर बाउंसर की तलाश की गई। बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 147, 148 और 324 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीडियो में पिटाई करते दिख रहे बाउंसर समेत मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देखें यह वीडियो- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में दिया ऐतिहासिक भाषण

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.