Bribery: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया नामी एजेंसी का अधिकारी, अब खंगाला जा रहा इतिहास

एक सरकारी अधिकारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

785

Bribery: भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (Anti Corruption Directorate) की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (Ed) के एक अधिकारी (Officer) को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) करने का मामला प्रकाश में आया है। इस अधिकारी पर लोगों को धमकाकर उनसे पैसे हड़पने के आरोप हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अधिकारी को पकड़ने के लिए आठ किलोमीटर तक ईडी अधिकारी का पीछा किया गया।

लोगों को धमकाता था अधिकारी
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में अंकित तिवारी नाम के ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक सरकारी अधिकारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने आरोपी अंकित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी अंकित तिवारी अपनी ईडी टीम के साथ कई लोगों को धमका रहा था और ईडी के मामले बंद करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। अब जांच टीम द्वारा अंकित तिवारी का इतिहास खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें – West Bengal: बढ़ने के बजाय घटने लगी ठंड, तापमान सामान्य से पांच डिग्री ऊपर चढ़ा

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.