Uttarakhand: रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, पांच मजदूरों की मौत

उत्तराखंड के रुड़की में एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गये। हादसे में पांच मजदूरों की मौत की खबर है।

481

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में मंगलवार (26 दिसंबर) जी सुबह-सुबह बड़ा हादसा (Accident) हो गया। यहां रुड़की के मंगलौर के लहबोली गांव (Lahaboli Village) में एक ईंट भट्ठे (Brick Kiln) की दीवार (Wall) गिरने से कई मजदूर (Laborer) मलबे में दब गए। हादसे में पांच मजदूरों की मौत (Death) हो गई है। जानकारी के अनुसार, लहबोली गांव में ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर दब गये। मौके पर प्रशासन को सूचना दे दी गई है और मलबे से मजदूरों को निकालने का काम जारी है।

अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। तीन की हालत गंभीर है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें- Ind vs SA 1st Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का आज पहला मैच, सेंचुरियन में रोहित की सेना तैयार

जेसीबी से हटाया जा रहा हैमलबा
बताया गया है कि सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर ईंट भर रहे थे कि दीवार अचानक गिर गई। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों के नाम
रवि पुत्र राजकुमार (25)
इंतजार पुत्र लतीफ (25)

मृतकों के नाम
मुकुल (28)
साबिर (20)
अंकित (40)
बाबूराम (50)
जग्गी (24)
समीर।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.