भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अंडर कमांड बटालियन के जवान तस्करी और घुसपैठ के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए दो भारतीय को पकड़ा है। 23 सितंबर को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दिया। बीएसएफ के अनुसार, जिले के रायगंज सेक्टर के तहत 164वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा चौकी जलघर के सीमा जवानों ने एक भारतीय नागरिक को मवेशी के साथ पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिक का नाम बप्पा दित्य पाल है।
बीएसएफ ने आरोपित को उस समय पकड़ा जब वह तस्करी के उद्देश्य से टाटा मैजिक वाहन में गुप्त रूप से मवेशियों को ले जा रहा था। पकड़े गए आरोपित को जब्त मवेशी व वाहन के साथ आगे की कार्रवाई के लिए तपन थाने को सौंपा दिया गया है।
ये भी पढ़ें – पैगम्बर विवादः एंकर नविका कुमार को बड़ी राहत, दर्ज एफआईआर पर ये सर्वोच्च आदेश
ग्वालपोखर थाने को सौंपा
एक अन्य घटना में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के तहत 72वीं बटालियन बीएसएफ के सीमा जवानों ने एक भारतीय नागरिक शहीदुल अली को पकड़ा है। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए ग्वालपोखर थाने को सौंपा दिया गया है।
ये सामग्री जब्त
उपरोक्त के अलावा, 22 से 23 सितंबर तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अंडर कमांड बटालियन के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए चार मवेशी, 616 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत नौ लाख 56 हजार 619 रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के जवानों ने जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।