बीएसएफ ने एक बंगलादेशी नागरिक को दबोचा, ‘इतने’ मवेशी कराए गए मुक्त

बीएसएफने खुफिया विभाग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गंगा नदी के रास्ते अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी को पकड़ा है।

138

दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी बोयराघाट अंतर्गत इलाके में 115वीं वाहिनी के जवानों ने बीएसएफ ने  खुफिया विभाग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गंगा नदी के रास्ते अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी तस्कर को चार मवेशियों के साथ पकड़ा। पकड़े गए तस्कर की पहचान जाहिरुल अली के रूप में हुई जो बांग्लादेश का निवासी है।

ये है पूरा मामला
-11 अक्टूबर को बीएसएफ ने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने प्रांत प्रारंभिक पूछताछ में तीन दिन पहले भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने की बात कबूल की है। तस्कर ने बताया कि मुर्शिदाबाद के मालदापाड़ा गांव के निवासी विश्वनाथ ने उसे चार मवेशी दिए थे, जिन्हें लेकर वह नदी के रास्ते बांग्लादेश की ओर जा रहा था। परंतु जवानों ने उसे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने से पहले ही मवेशियों समेत पकड़ लिया। आगे उसने पूछताछ में खुलासा किया कि ये मवेशियां वह आगे बांग्लादेशी तस्कर लदिम को सौंपने वाला था और इस काम के लिए उसे 20 हजार रुपए मिलने वाले थे। पकड़े गए तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रघुनाथगंज थाना को सौंप दिया गया है।

-115वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने अपने जवानों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह उनके जवानों द्वारा ड्यूटी पर दिखाई गई सतर्कता के कारण ही संभव हो पाया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.