सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा 7 जुलाई सुबह तड़के ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने 10 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है। इसके साथ ही हरामी नाला के क्षैतिज चैनल से चार पाकिस्तानी मछुआरे को भी दबोचा है।
दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी मछुआरों को घेरने और पकड़ने के लिए तलाशी दल ने पीछा किया तथा काफी दूर तक पीछा करने के बाद उन्हें दबोचा गया। जब्त की गई नौकाओं की गहन तलाशी ली गई और नौकाओं से मछली, मछली पकड़ने के जाल तथा अन्य उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
ये भी पढ़ें – मिथुन चक्रवर्ती को राज्यसभा भेज सकती है भाजपा? जानिये, क्या है खबर
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 27 मई को भी बीएसएफ ने हरामी नाला क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने पांच पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया था। साथ ही एक पाकिस्तानी मछुआरे को दबोचा था।
Join Our WhatsApp Community