Jammu and Kashmir: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ को नाकाम किया, मारा गया घुसपैठिया

घगवाल सेक्टर में खोरा क्षेत्र के अग्रिम इलाके में तैनात बीएसफ की 161 बटालियन के जवानों ने रात 11 बजे के बाद कुछ हलचल देखी।

128

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जम्मू के सांबा जिला (Samba District) के घगवाल सेक्टर में बुधवार दे रात अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) से पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से घुसपैठ (Infiltration) का प्रयास सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने विफल कर दिया। बल के जवानों ने इस दौरान एक घुसपैठिये (Infiltrators) को मार गिराया।

बताया गया है कि घगवाल सेक्टर में खोरा क्षेत्र के अग्रिम इलाके में तैनात बीएसफ की 161 बटालियन के जवानों ने रात 11 बजे के बाद कुछ हलचल देखी। सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की सीमा की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे घुसपैठिये को ललकारा और आगे न बढ़ने के लिए चेतावनी दी। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया।

यह भी पढ़ें – LPG Cylinder: महीने के पहले दिन महंगाई की मार, LPG सिलेंडर हुआ महंगा

गौरीपुर हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
गौरीपुर में हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बीती रात गौरीपुर चौरंगीमोर क्षेत्र में गौरीपुर पुलिस ने एक गुप्त अभियान के दौरान हेरोइन से भरे नौ कंटेनर और कई आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान गौरीपुर के मालती खमार गांव के मफिजुल हक के रूप में हुई है। युवक पर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त होने का आरोप है। इस सिलसिले में पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.