बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से हो रही हथियारों की तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर जिले से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।
बीएसएफ प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने एम-3 टाइप की दो राइफलें व चार मैगजीन, तीन एके-47 राइफल तथा छह मैगजीन, चार मैगजीन समेत दो आधुनिक पिस्टल बरामद की हैं। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार हथियारों की बरामदगी के बाद आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हथियारों की तस्करी के तार भारतीय क्षेत्र के साथ जुड़े हुए हैं जिसका पता लगाने के लिए कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
यह भी पढ़े- रेल यात्री ध्यान दें! रामदेवरा में वार्षिक मेले के लिए चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें