पंजाब के तरनतारन जिले में बीएसएफ ने रात एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर तरनतारन के टी जे सिंह के पास बीएसएफ जवानों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों का अहसास हुआ। तभी उन्हें सीमा पार से एक ड्रोन दिखा। बीएसएफ ने तुरंत ड्रोन को मार गिराया।
यह भी पढ़ं – दिन और रात के लिए अलग-अलग होंगी बिजली दरें, जानिए क्या है केंद्र सरकार की ये योजना? –
सुबह बीएसएफ ने पंजाब पुलिस की टीम के साथ तलाशी अभियान कि, इस दौरान सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर तरनतारन के लखाना गांव के पास खेत में एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद हुआ। बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है। आगे कि जांच शुरु है। ईससे पहले बीएसएफ ने ऐसे कई ड्रोन को मार गिराया है।