Punjab: BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, हेरोइन और हथियार बरामद

ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से हेरोइन और पिस्तौल की सप्लाई हो रही थी। सेना ने 500 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और मैगजीन बरामद की है।

84

बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistan Drone) घुसपैठ को असफल बनाते हुए एक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमावर्ती क्षेत्र (Border Area) में ढेर कर दिया है। बीएसएफ की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, बीती रात बीएसएफ की टीम फिरोजपुर क्षेत्र (Ferozepur Area) में गश्त पर थी। इसी दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ (Infiltration) की आहट हुई। पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग (Firing) करके ड्रोन को मार गिराया।

इस ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से हेरोइन और पिस्तौल की सप्लाई हो रही थी। सेना ने 500 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल और मैगजीन बरामद की है। बीएसएफ ने बरामद किए गए ड्रोन को जांच के लिए लैबोरेटरी में भेज दिया है। पंजाब पुलिस की मदद से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा यह हेरोइन पंजाब में किसको भेजी गई थी।

यह भी पढ़ें – Chandrababu Naidu: मुख्यमंत्री नायडू ने की भविष्यवाणी, कहा- महाराष्ट्र और झारखंड में दोहराएगा हरियाणा का नतीजा

वहीं, बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने शुक्रवार को पत्रकारों को सुरक्षा बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। विभिन्न खुफिया एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर, हम सीमा पर प्रभुत्व की योजना बनाने के लिए सेना के साथ समन्वय करते हैं। इसके लिए हम उनके अड्डे पर आतंकवादियों की संख्या को ध्यान में रखते हैं। इससे हमें रणनीति बनाने में मदद मिलती है।’

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.