BSF: भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ करते तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

तलाशी लेने पर बीएसएफ ने 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान के साथ करणदिघी थाने को सौंप दिया गया है।

154

भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर (North Bengal Frontier) के किशनगंज सेक्टर (Kishanganj Sector) के तहत 72 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के बॉर्डर आउट पोस्ट बोर्रा के सीमा प्रहरियों ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Civilians) को घुसपैठ करते पकड़ा है।

बीएसएफ के अनुसार, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम रोबीउल (31), मोहम्मद फरीद (25) और मोहम्मद सैमुल (18) है। तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को उस समय पकड़ा गया, जब वे अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – Anant-Radhika Wedding Return Gift: अनंत अंबानी ने अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट में दी करोड़ों की घड़ी, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

तलाशी लेने पर बीएसएफ ने 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान के साथ करणदिघी थाने को सौंप दिया गया है। (BSF)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.