बजट से बाग-बाग बाजार!

बजट की घोषणा के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। विषम परिस्थितियों के बावजूद बजट से जो विश्वास जगा है वह अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की संकेत हैं।

191

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के बाद बाजार में भी उछाल देखने को मिला। मंत्री ने कहा कि बजट 100 वर्षों की तुलना में सबसे अलग होगा जिससे उम्मीदें जग गई। इसके बाद पेश किये गये बजट से भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी और सेन्सेक्स में तेजी आई। सेन्सेक्स बीस वर्षों में बजट के दिन सबसे ऊपर यानी 2,314 अंक बढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी 646 अंक बढ़कर 14,281 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में बच्चों के साथ फिर महापाप!

बाजार के बागबाग होने कुछ कारण हैं जिसमें बैंकिंग, ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं। इसमें सरकारी बैंकों के विनिवेश और एलआईसी का आईपीओ और बैंकों के रीकैपिटलाइजेशन को लेकर घोषणाएं की गई हैं। बैड बैंक की स्थापन के अंतर्गत एसेट रिकंस्ट्रक्शन और एसेट मैनेजमेंट कंपनी खड़े करने की बात कही गई है। इससे वित्तीय स्टॉक बैंकिंग सेक्टर के वित्तीय स्टॉकल में फिचले दस महीने में सबसे बड़ी तेजी आई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.