मुंबई के बिल्डर पारस पोरवाल (57) ने 20 अक्टूबर की सुबह भायखला स्थित अपने आवास की 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। दक्षिण मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण के अनुसार पारस पोरवाल ने निजी कारणों से आत्महत्या की है। मौके से पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: ग्रीको-रोमन वर्ग तीन पदक जीतकर भारत ने रचा इतिहास
आवास से एक सुसाइड नोट बरामद
पुलिस के मुताबिक पारस पोरवाल के कई निर्माण प्रोजेक्ट मुंबई शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे हैं। 20 अक्टूबर को सुबह उन्होंने भायखला स्थित अपनी रिहायशी इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस टीम ने उनके आवास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने व्यवसाय में भारी नुकसान की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पारस पोरवाल के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। मुंबई पुलिस ने पारस पोरवाल की आत्महत्या का मामला काला चौकी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है और मामले की गहन छानबीन कर रही है।