दिल्ली (Delhi) में इमारत (Building) गिरने से बड़े हादसे (Accident) की खबर है। ये हादसा वेलकम इलाके में एक इमारत गिरने से हुआ। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ। उस वक्त ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) पर जींस कटिंग का काम शुरू हो चुका था।
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन (Administration) की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य (Search Operation) शुरू किया। मलबे के नीचे अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें- Earthquake: महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग
Building collapses in Delhi's Kabir Nagar; two dead, one critical
Read @ANI Story | https://t.co/jgEohaF7cs#Delhi #BuildingCollapse pic.twitter.com/Ocv1eU3pFo
— ANI Digital (@ani_digital) March 21, 2024
इस हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई
अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने रात करीब 2:16 बजे इमारत गिरने की सूचना दी। घटना के वक्त बिल्डिंग की पहली मंजिल नीचे थी, जबकि ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल जींस काटने के लिए किया जा रहा था। मलबे में तीन मजदूर दब गए। बचाव दल ने तुरंत मलबा हटा दिया। मलबे में दबे तीन मजदूरों को बाहर निकाला गया और जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दो मजदूरों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीसरे का इलाज चल रहा है।
मामले की जांच जारी
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अरशद और 20 वर्षीय तौहीद के रूप में हुई है। इस घटना में तीसरा कर्मचारी 22 वर्षीय रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग का मालिक शाहिद है। उसे ढूंढने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community